मुंबई । मुंबई एयरपोर्ट के रन-वे की मरम्मत के कारण सोमवार को इसे पांच घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। रनवे के निर्माण कार्यों की वजह से मुंबई एयरपोर्ट सोमवार की दोपहर से शाम 5 बजे तक विमानों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इस बारे में एयरलाइंस कंपनियों और पायलटों को पहले ही सूचना दे दी गयी है और साथ में सलाह भी दी गयी है कि वह इसी के अनुसार अपने विमानों की आवाजाही का कार्यक्रम तय करें।
आपको बता दें कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दो रन-वे से विमानों का परिचालन किया जाता है। दोनों रन-वे की मरम्मत के लिए 18 अक्टूबर से नवंबर के अंत तक कुछ घंटों के लिए दोनों रन-वे को बंद किया ज रहा है। एयरपोर्ट बंद होने की वजह से इसका प्रभाव लगभग 1600 विमानों की आवाजाही पर पड़ेगा, इसमें से अधिकतर संख्या घरेलू विमानों की हो सकती है।