भारत और न्यूजीलैंड के खिलाडियों ने किया जमकर अभ्यास

धर्मशाला। वन-डे सीरिज के पहले मैच के लिए धर्मशाला पंहुची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने शनिवार को दूसरे दिन भी नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया सुबह करीब 10 बजे क्रिकेट स्टेडियम पंहुची। टीम के खिलाडिघें ने पहले स्टेडियम पंहुचकर मैदान में पसीना बहाया, वहीं बाद में नेट में भी जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया। टीम ने करीब धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 16 अक्तूबर को होने वाले मैच से पूर्व दोनों टीमों ने इस दौरान अपने प्रतिद्वंदी को हराने की रणनीति भी तय की। खिलाडिघें ने धर्मशाला की पिच के बारे में जाना तथा मैदान में खूब अभ्यास किया। दोपहर बाद दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड की टीम ने भी स्टेडियम पंहुचकर जमकर अभ्यास किया। टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी सहित उप-कप्तान विराट कोहली और अन्य सभी खिलाडिघें ने मैदान सहित प्रैक्टिस एरिया में जाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जमकर हाथ आजमाए। करीब 12 बजे स्टेडियम पंहुची न्यूजीलैंड की टीम ने भी दो बजे बजे तक जमकर अभ्यास किया। रविवार को दोपहर बाद धर्मशाला में सीरिज के पहले मैच के लिए दोनों टीमों ने अभ्यास कर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने की रणनीति तैयार की है।