मेरठ । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करके नकली करेंसी और कालेधन पर जोरदार प्रहार किया है। इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई भी मिट जाएगी। समाज के सभी क्षेत्रों से भ्रष्टाचार खत्म होगा। मेरठ में परिवर्तन जनसभा में नहीं पहुंचने वाले राजनाथ सिंह ने मोबाइल के जरिए लोगों को संबोधित करके केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में विकास की नई इबारत लिखी है।
गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान का गुरूर तोड़ा। भारत का मस्तक विदेशों में ऊंचा किया है। अब 500 और 1000 के नोट बंद करके काले धन के प्रवाह और नकली करेंसी पर प्रहार किया है। लोगों को कुछ दिक्कत हो सकती है, लेकिन इससे भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से राजनीति, शासन-प्रशासन, चुनाव, व्यापारी सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार खत्म होगा। काले धन के बल पर वोट खरीदने का धंधा भी बंद हो जाएगा। अमीर-गरीब के बीच की खाई भी इससे मिट जाएगी और समाज में समरसता आएगी। नकली करेंसी भारत में भेजने वाला पाकिस्तान भी इससे पस्त हुआ है। आतंकवाद को मिलने वाली आर्थिक सहायता पर भी चोट हुई है।