नई दिल्ली। गोवा में खेले जा रहे ब्रिक्स अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट के आखिरी मैच में ब्राजील ने मेजबान भारत को 3-1 से हरा दिया।
ब्राजील की टीम ने मैच के दूसरे ही मिनट में ब्रेनर सिल्वा के शानदार गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले में 0-1 से पिछडनघ्े के बाद भारत के कोमल थातल ने 19वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद ब्राजील ने 30वें मिनट में मार्कोस सैंटोस के गोल से स्कोर 2-1 कर दिया और ब्राजील की यह बढ़त पहले हाफ तक कायम रही। मैच के 82वें मिनट में विनिसियस ओलिवेरा ने शानदार गोल करके ब्राजील को 3-1 से मैच जीता दिया।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार चैथी हार है। भारत को इससे पहले रूस,दक्षिण अफ्रीका और चीन के खिलाफ शिकस्त मिली थी।