नई दिल्ली। अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबाल की मेजबानी के लिए नई दिल्ली को हरी झंडी मिल गयी है। फीफा प्रतिनिधिमंडल के 13 सदस्यों और स्थानीय आयोजन समिति के दस सदस्यों ने आज नई दिल्ली में मैचों और प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मंजूरी प्रदान की।
इस दल ने शहर के स्टेडियमों और प्रशिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया। उन्हें सभी तरह के नवीनीकरण कार्य मार्च 2017 तक पूरे करने का आश्वासन मिला जिसके बाद यह मंजूरी मिली। इन स्टेडियमों में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भी शामिल है।
इस तरह से नई दिल्ली देश का चैथा शहर बन गया है जिसे फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की मंजूरी मिली है। इससे पहले कोच्चि, नवी मुंबई और गोवा को मंजूरी मिल चुकी है।
अखिल भारतीय पफुटबाल महासंघ के सचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘हम इस प्रक्रिया के शुरू से ही विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह अच्छा है कि हमें अब परिणाम नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पफीपफा ने अब तक जितने स्थलों का दौरा किया वह उनकी प्रगति से संतुष्ट है। हम फीफा अंडर-17 विश्व कप को सभी भारतीय फुटबाल प्रशंसकों के लिये यादगार बनाने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे। ’’