पीएम ने किया आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशियाई मंत्रिस्तरीय के सम्मेलन उद्घाटन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशकों में दुनिया और विशेष रूप से हमारे क्षेत्र से कई बदलाव आए हैं अधिकांश बदलाव सकारात्मक हैं।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र एक से अधिक तरीकों में एक विश्व नेता रहा है। एशिया ने आपदाओं से सीखा हैं। उन्होंने कहा कि आपदा जोखिम में कमी की दिशा में प्रयासों के नवीकरण के लिए एक दस सूत्री एजेंडे की रूपरेखा तैयार की गई है। यही चीज सायक्घ्लाॅन की जल्घ्द चेतावनी में भी लागू होगी है। 199 और 2013 में सायक्घ्लोन के प्रभावों से तुलना करें तो हम काफी बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक चैथाई सदी पहले एशियाई देशों में केवल मुट्टòी भर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान थे। आज तीस से अधिक एशियाई देशों में समर्पित अग्रणी आपदा जोखिम प्रबंधन संस्थान हैं। आज हमारे पास पूरी तरह से काम करनेवाली हिंद महासागर सुनामी चेतावनी प्रणाली है। इससे चक्रवात से पहले चेतावनी मिल सकेगी और इस क्षेत्र में सुधार लाया जा सकेगा।