पंडित प्रेमनाथ डोगरा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

जम्मू, । पंडित प्रेमनाथ डोगरा की 133वीं जयंती पर उनको आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर चमन लाल गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि पंडित प्रेमनाथ डोगरा एक महान देशभक्त थे और उन्होंने जम्मू व कश्मीर राज्य को देश का अटूट हिस्सा बनाने में अहम भूमिका अदा की।
उन्होंने आगे कहा कि वह एक महान दूरदर्शी थे और उन्होंने सरकार को कट्टरवाद के बारे में उस समय ही चेतावनी दी थी जब पचास साल पहले इसके बीज बोने शुरू हुए थे। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाने वाले थे और इस राज्य को देश के अन्य राज्यों के समान लाने में उनकी भूमिका सराहनीय है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनको जेलों में जाना पड़ा तथा कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोगों को और शेष देश को पेश आ रही कई समस्याओं का कारण सत्ताधारी नेताओं द्वारा की गई गलतियों का परिणाम है।