हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान क्षेत्रा से दो युवकों को आलानकब के साथ दबोचा है। जिनके खिलापफ पुलिस ने सम्बंध्ति धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस बीती रात क्षेत्रा में गश्त पर थी कि इसी दौरान नहर पटरी से मन्नू पुत्रा नेतपाल निवासी डोगरिया बस्ती अहबाब नगर ज्वालापुर और मनोज पुत्रा सुरेशपाल निवासी लिब्बरहेड़ी मंगलौर को अपराध् करने की नियत से गैर महपफूज जगह पर अपनी मौजूदगी छिपाने के प्रयास के दौरान गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक-एक आला नकब बरामद किया हे। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंध्ति धराओं में मामला दर्ज कर लिया है।