नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और आंद्रे बेगेमान की जोड़ी ताशकंद एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में पुरूष युगल के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पेस-बेगेमान ने उजबेकिस्तान के संजार फायजीव और जुराबेक करिमोव की स्थानीय जोड़ी को हराया। खिताबी मुकाबले में अब पेस-बेगेमान का सामना रूस के मिखाइल एलगिन और उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की जोड़ी से होगा।
एक लाख 25 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त पेस और बेगेमान की जोड़ी ने फायजीव और करिमोव की स्थानीय जोड़ी को 6-2, 6-0 से पराजित किया। इंडो-जमर्न जोड़ी ने मात्र 42 मिनट में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पेस और बेगेमान की जोड़ी अब इस सत्र में अपना तीसरा एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं। 43 वर्षीय पेस ने इससे पहले बेगेमान के साथ बिएला में खिताब जीता था। उन्होंने इस सीजन में अपना दूसरा खिताब सैम ग्रोथ के साथ मिलकर बुसान टूर्नामेंट में जीता था। इसके अलावा पेस इस सीजन में दो टूर्नामेंटों भवस्टन-सेलम और सैंट पीटर्सबर्ग में उप विजेता भी रहे थे।