जम्मू । जम्मू एयरपोर्ट के अंदर दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू एयरपोर्ट पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति एयरपोर्ट की दीवार फांद कर अंदर आए हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों व पुलिस ने मिलकर पूरे एयरपोर्ट के अंदर तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट के साथ लगते आजादनगर से कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने दो लोगों को एयरपोर्ट की दीवार फांद कर अंदर जाते हुए देखा है जिसके बाद रात भर संदिग्धों की धरपकघ् के लिए हैलीकाप्टरों की मदद लेने के साथ ही सर्च लाईटों का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति कोे हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है।