नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा चाइनीज ताइपाइ ग्रां प्री के फाइनल में पहुंच गए हैं।शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सौरभ ने चीनी ताइपे के हसु जेन हाओ को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 11-4, 11-7, 11-9 से हराया।
इससे पहले, सौरभ ने शुक्रवार को जापान के केंतो होरीउची को मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौरभ ने 31 मिनट के भीतर जापानी खिलाड़ी को 7-11, 11-1, 11-3, 11-7 से हराया था।
गौरतलब है कि सौरभ और हाओ के बीच अब तक चार मुकाबले हुए, जिनमें से तीन में सौरभ विजयी रहे हैं। अंतिम बार दोनों का सामना 2014 में ऑस्ट्रियन इंटरनेशनल चैलेंज में हुआ था, जिसमें सौरभ की जीत हुई थी।