जम्मू घाटी में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को श्रीनगर के सभी हिस्सों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया है। इस दौरान अलगाववादियांे द्वारा जारी बंद के चलते आज 121वें दिन भी प्रभावित रहा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने आज बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की है परंतु इसी दौरान कहीं कोई कफ्र्यू लागू नहीं किया गया है। इसी बीच पुराने शहर में लोगों तथा गाडियों की बहुत कम आवाजाही रही मगर दूसरी तरफ सिविल लाइंस के क्षेत्रों तथा लाल चैक में बड़ी संख्या में निजी वाहन तथा आॅटो रिक्शा चले। शहर के बाहरी इलाकों में दुकाने खुली रही तथा बड़ी संख्या में रेहड़ी फड़ी वाले तथा हर हफ्ते लगने वाला बाजार भी बटमालू में खुला रहा।
वहीं दूसरी तरफ घाटी के दूसरे इलाकों में ज्यादातर दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इसी दौरान अलगाववादियों ने बंद में शाम 4 बजे से 15 घंटे की छूट दी है जिस कारण लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।