रायपुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा कार्यालय में रविवार को बीजेपी की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में श्री शाह के स्वागत से लेकर उनके कार्यक्रम की चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह आठ नवम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ श्री शाह यहां भाजपा कोरग्रुप की बैठक भी ले सकते है। श्री शाह के रायपुर आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा मंत्री, सांसद, विधायक भी मौजूद है।