पटना/लखीसराय, । राजस्थान मूल के दिल्ली-उत्तर प्रदेश के मार्बल कारोबारी कपिल शर्मा एवं सुरेश शर्मा अपहरण कांड के मुख्य अभियुक्त कुख्यात रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डाॅन को लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बोधनगर गांव से एसटीएफ ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जिला पुलिस की मदद से उसे घर पर ही धर दबोचा है । बताया जा रहा है रंजीत मंडल अपने चचरे भाई के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने गांव पहुंचा था, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
अपहरण उद्योग का सरगना रंजीत मंडल ने हाल ही में मार्बल कारोबारी बंधु को ठेका दिलाने के बहाने बुलाकर पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया था । घटना के हफ्ते भर के अंदर पटना एसएसपी मनु महाराज ने एसटीएपफ, पटना पुलिस व लखीसराय पुलिस के साथ संयुक्त आॅपरेशन चला कर कजरा थाना क्षेत्र के सिमरातरी पहाड़ी से दोनों व्यवसाइयों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया था । मौके पर से गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी भी हुई थी, जबकि रणजीत, मनोज, ललन जैसे अपराधी भाग निकले थे । बाद में पुलिस ने लल्लन और मनोज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया था। पिफलहाल पुलिस गुप्त स्थान पर रंजीत डाॅन से पूछताछ कर रही है।