ट्रांस्फार्मरों की खरीद पर उठने लगे सवाल

Transformer of ptcul

Transformer of ptcul

देहरादून। Transformer of ptcul पिटकुल में कमीशनखोरी और ट्रांस्फार्मर खरीद में गुणवत्ता से खिलवाड़ का ही नतीजा रहा कि बेहद उमस भरी गर्मी के दिन आधा देहरादून अंधेरे में रहा। दरअसल माजरा विद्युत घर पर लगे 40-40 डट।

पावर ट्रांस्फार्मरों में से एक ट्रांस्फॉर्मर करीब साढ़े 10 बजे फुंक गया। इससे देहरादून की बिजली आपूर्ति तीन से चार घण्टे बाधित रही। दूसरा ट्रांस्फॉर्मर होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था तो हो गई लेकिन इसने एक बार फिर पिटकुल के ट्रांसफार्मर खरीद पर सवाल उठ गए हैं।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पिटकुल के ट्रांसफार्मरों में क्षमता से बहुत कम लोड डाला जाता रहा है क्योंकि सभी ट्रांसफार्मरों की खरीद में झोल है। जैसे कि 160 डट। क्षमता के ट्रांस्फॉर्मर पर 100 डट। से कम लोड डाला जाता रहा था|

गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड बढ़ने पर इन ट्रांस्फॉर्मर पर लोड बढ़ गया है। यह भी बता दें कि पिटकुल के एक ट्रांस्फॉर्मर खरीद घोटाले की जांच अब यूपी के एक अधिकारी कर रहे हैं। यह आदेश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया है।

पीएमओ को यह आदेश इसलिए देने पड़े क्योंकि इस ट्रांस्फॉर्मर की खरीद में घोटाले की जांच के लिए पिटकुल ने लाखों रुपये खर्च किए और फिर दोषी माने गए अधिकारियों को दोषमुक्त कर दिया गया। इसके खिलाफ पीएमओ में शिकायत की गई थी।

जरा इसे भी पढ़ें

त्रिवेन्द्र सरकार ने दो साल में 12960 करोड़ कर्ज लिया
मासूम से रेप का आरोपी गिरफ्तार
मीडिया पर पक्षपात का आरोप