घने कोहरे से सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, आठ घायल

मऊ । गुरुवार को घने कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। बस से आगे निकलने की होड़ में बारात से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी सामने से आ रही बस से टकरा गई जिससे मौके पर ही दूल्हे के भाई और जीजा की मौत हो गई। तीसरे घायल की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बलिया जनपद के कोटवारी गांव से मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत अमुराई गांव में आई हुई थी। गुरुवार को सुबह विदाई के बाद एक बोलेरो में बैठकर चालक सहित 10 लोग वापस जा रहे थे। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहनी मोड़ के पास बोलेरो चालक कृष्णा राजभर अपने आगे जा रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास करने लगा। घना कोहरा होने के कारण उसे सामने से आ रही बलिया डिपो की बस दिखाई नहीं दी और उसने सीधे उस बस में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर में दूल्हे के भाई बैजनाथ व दूल्हे के जीजा प्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि बोलेरो में बैठे मनोज कुमार, रामलाल राजभर, सोनू राजभर, गोलू राजभर, रामलखन, राममिलन, ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में बैठे तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता भी घायल हो गए। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान बोलेरो चालक कृष्णा राजभर की भी मृत्यु हो गई। एक घायल रामलाल की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेपफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से शादी वाले घर में खुशी माहौल मातम में बदल गया।