सोशल मिडीया जरुरत या परेशानी

social-media-mobile-icons-snapchat-facebook-instagram-ss-800x450-3-800x450

वैसे तो आज के जमाने मे बिना सोशल मिडीया के कुछ भी नही । लोग सुबह उठने से लेकर सोने तक सभी कार्य आजकल सोशल मिडीया पर अपडेट करने लगे है । वैसे तो सोशल मिडीया आज बच्चे जवान व बुजुर्गों को सबकी जरुरत भी बन गया व मनोरंजन का साधन भी । आज सोशल मिडीया पर सभी जानकारी उपलब्ध हो जाता है साथ ही सभी पुराने मित्र जिनसे बात करना तक दूर हो गया था आज सभी की जानकारी मिलती रहती है लेकीन सोशल मिडीया पर सभी खबर सही ना आकर कुछ अपवाहें भी आती रहती है जिनसे बहूत परेशानी भी होती है कभी कभी तो नौबत झगडे तक पहूंच जाती है । आज सच्ची व झुठ की पहचान करना दूर हो गया है अतः सही बातो का चयन कर व सोशल मिडीया पर मिली
जानकारी का बिना पडताल विश्वास ना करें ।
और सोशल मिडीया पर झुठी अपवाह फैलाने से बचे क्योकी आज दुसरा शिकार तो कल आप भी शिकार बनकर बडा नुकसान करवा सकते है ।

दीपक अग्रवाल राजस्थानी….