अगर आपको जानना हो किबले का रूख तो करे इस ऐप का उपयोग

Qibla Finder

आप किसी भी जगह हो और नमाज पढ़ने के लिए किबला दिशा जानना चाहते हैं, तो यह बहुत आसान है, जिसके लिए गूगल की नई एंड्रॉयड ऐप सहायता प्रदान करेगी। रमजान के दौरान गूगल ने ‘किबला फाइंडर’ नामक एप्लिकेशन पेश किया है कि स्वचालित रियल्टी प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए काबा की दिशा निर्धारित करती है।
जरा इसे भी पढ़ें : सर से पाँव तक रोजे का चिकित्सा लाभ

ये एप मोबाइल फोन के कम्पास और कैमरा को खाना काबा की दिशा जानने के लिए इस्तेमाल करती है और यूजर्स की वर्तमान लोकेशन को ध्यान में रखकर बताती है कि नमाज किस ओर पढ़ी जा सकती है। इसके लिए आप के लिए है कि अपने स्मार्टफोन ब्राउजर के जरिए g.co/QiblaFinder पर जाएं और कैमरा यहाँ वहाँ घुमाएँ जब तक खाना काबा का सिम्बल खला में तैरता नजर नहीं आता।
जरा इसे भी पढ़ें : इस इस्लामिक देश में 7 साल से पहले दूसरे हज पर लगी पाबंदी

फिलहाल यह ऐप आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह इसमें आग्यूमेंडेड रियलटी फिचर न होना है। हालांकि वह एंड्रायड फोन जिनमें कम्पास का सुविधा मौजूद नहीं, उनमें भी ऐप्स सही ढंग से काम नहीं करती। गूगल के अनुसार इस सेवा के उद्देश्य मुसलमानों को रमजान के हवाले से सुविधा प्रदान करना है।
जरा इसे भी पढ़ें : सुन्नी बरेलवी मुस्लिम कांफ्रेंस में उलमा ने तारिक फतेह व तस्लीमा नसरीन का किया विरोध