प्लास्टिक खाने के बाद गौशाला में कई गायों की मौत

Cow

जिंद। अधिकारियों के मुताबिक एक अस्थायी गौशाला में पच्चास के करीब दूध देने वाले जानवरों की कथित तौर पर मौत का मामला सामने आया है और बताया यह भी जा रहा है कि पिछले हफ्तों में चारे की कमी और प्लास्टिक खाने की वजह से यह घटना सामने आई हैं।

एनिमल हसबंडरी डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर रणबीर सिंह मलिक ने कहा कि दो गाये, सात बेल और चार दूध देने वाली गायों की एक रोज पहले मौत हो गई थी। पदाधिकारियों का कहना है कि अस्थायी शेल्टर खोला और जानवरों से भर गया है।

बेजूबान जानवर के अंदर प्लास्टिक खाने से पेट के बिमारी पैदा हो जाती है। मलिक ने कहा कि बेजुबान जानवर अगर एक-बार प्लास्टिक खा लें तो वो दुबारा कोई दूसरी चीज खाने के काबिल नहीं रहते।