भारत में आकर पाकिस्तानी इस जगह पर क्यों रोते है।

अजमेर में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह के 805 वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान  जायरीन का चार सौ लोगों का विशेष जत्था सुबह सवा 6 बजे दिल्ली से चली स्पेशल ट्रेन के जरिए अजमेर पहुंचा। उनके के लिए रेलवे स्टेशन से पर कड़े सुरक्षा किये गये थे उस घेरे में पाक जत्थे को पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल ले पहुचाया गया। पहा पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी। पाक जत्थे की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया। दुनिया में अमन-चैन एंव शांति का पैगाम देने वाले ख्वाजा गरीब नवाज की सरजमी पर पैर रखते ही कई पाक जायरीन भावुक हो गए एंव कुछ तो रो पड़े। पाकिस्तान के विभिन्न राज्य से यहा पर आये और इस जत्थे में शामिल हैं एंव गरीब नवाज की सरजमी पर पांव रखते ही पाक जत्थे ने उन्हें अपना सलाम पेश किया।