गायकवाड़ की हुई जीत, उड़ सकेंगे विमान से

MP Ravindra Gaikwad

नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आखिरकार शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ से प्रतिबंध हटा लिया है। प्रतिबंध हटने के बाद अब शिवसेना सांसद एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर सकेंगे। एएनआई सूत्रों के मुताबिक, निजी एयरलाइन्स कंपनियां भी रविंद्र गायकवाड़ से प्रतिबंध हटा सकती है।

गायकवाड़ ने गुरुवार को लोकसभा में घटना को लेकर खेद जताया था। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को चिट्टी लिखकर भी खेद प्रकट किया था। हालांकि, इस घटना के लिए उन्होंने गुरूवार को संसद में एयर इंडिया से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था। संसद में बोलते हुए गायकवाड़ ने उन पर लगे हवाइ यात्रा प्रतिबंध को हटाए जाने की मांग की।

उन्होंने यह भी कहा कि वे संसद से माफी मांग सकते हैं लेकिन एयरलाइन के स्टाफ से माफी नहीं मांगेंगे। गौरतलब है कि गायकवाड़ ने एयर इंडिया स्टाफ पर चप्पल से हमला किया था जिसके बाद उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया। गायकवाड़ का कहना है कि उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया और एयरलाइंस के स्टाफ ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया था।