मोदी ने मंडी को सराहा, हिमाचल की परियोजनाओं की चिंता की

मण्डी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पड्डल मैदान में भाजपा की परिर्वतन रैली को संबोधित करते हुए मण्डी जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने की प्रशंसा की। उन्होंने स्थानीय परियोजनाओं को जल्द पूरा करने सहित राज्य में पर्यटन और बागवानी जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दने की भी जरूरत बताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मण्डी की महिलाओं ने स्वच्छता में इस शहर का नाम रौशन कर एक मिशाल पेश की है। नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में पालिथीन पर प्रतिबंध लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा पहली बार इस तरह का फैसला लेकर स्वच्छता के अभियान की नींव डाली गई थी। करीब 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने प्रदेश की रेल परियोजनाओं, पर्यटन, उर्जा और बागवानी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पहलुओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भानुपल्ली रेलवे लाइन की कल्पना की गई थी लेकिन यह सियासी प्रोजेक्ट बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।