अब मोबाइल एप से लगेगी छात्रों की हाजिरी

Mobile app

एक विश्वविद्यालय के अधिकारी का कहाना हैं कि इस योजना पर करीब पांच माह से काम चल रहा है। एवं इस एप्प को आने वाले महिने में लाॅन्च की जा सकती हैं। इस पर पिछले सात साल से सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया था। जो कि जवाबदेही पारदर्शिता एवं सुनिश्चित करने के लिए इस मोबाइल एप्प पर काम कर रही या नही।
इससे शिक्षको एवं छात्राओं के प्रतिदिन कक्षाअें में हाजिरी दर्ज करने में मदद करेगी। साथ ही हाजिरी के प्रतिशत भी बतायेगीं। हालाकि कुछ ऐसे विश्वविद्यालय जिनका हर महीने छात्रों के हाजिरी को अपनी खुद की वेबसाइड पर डालने होते है। अधिकारी का कहना है कि इस एप्प के आ जाने से शिक्षक इस पर रोजाना हाजिरी को लगायेगें, इस एप्प से छात्रों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी। आये दिन छात्रों का हमेशा शिक्षकों पर आरोप होता है कि उनकी हाजिरी को सही से दर्ज नही की जाती है। विश्वविद्यालय से सम्र्पक ऐसी 67 काॅलेजो के सभी विभागों एवं संकाय सदस्यों के लिए यह एप्प केन्द्रकृत होगी।