उत्तराखण्ड में शूटिंग करना मेरा सौभाग्य होगाः मधुरिमा तुली

Madhurima Tuli
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होती मधुरिमा तुली।
Madhurima Tuli in dehrdaun

देहरादून। मधुरिमा तुली जो कि फिल्म इंडस्ट्री में आज एक जाना माना नाम वह चेहरा बन चुकी है हाल ही में चंद्रकांता सीरियल की शूटिंग खत्म करके बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शन के करने के लिए उत्तराखंड आई हुई है। आज अपनी यात्रा से वापस लौटते समय वे देहरादून में प्रेस क्लब में पत्रकारों से रु-ब-रु हुईं। Madhurima Tuli ने बताया कि वह भी देहरादून की रहने वाली हैं और उनकी शिक्षा इत्यादि भी देहरादून में ही संपन्न हुई है|

सन 2000 से 2005 के बीच वह मिस उत्तराखंड चुनी गई तथा उसके बाद अपने कैरियर बनाने के लिए वह मुंबई चली गई। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनको फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक एकता कपूर के सीरियल कस्तूरी से मिला था लेकिन उससे पहले उन्होंने एक ऐड विज्ञापन फयामा डेविल्स का किया था इसके अलावा उन्होंने गोदरेज महिन्द्रा एक्स यू वी 500 किया था लेकिन जो मेन ब्रेक था|

वह उन्हें कुमकुम भाग्य से मिला था यह पूछे जाने पर क्या आपको वहां काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा तो उन्होंने बताया कि सीरियल के लिए तो उन्हें ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा लेकिन विज्ञापन के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा जो कि सभी को करना पड़ता है|  शुरू में उनके पापा ने उनको फिल्म लाइन में जाने के लिए इजाजत नहीं दी थी लेकिन उस समय उनकी मॉम ने उनका साथ दिया और उनके पापा को यह विश्वास दिलाया कि वह सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करेगी आज मेरे पिताजी मेरे काम से बहुत खुश हैं।

उत्तराखंड की लोकेशन शूटिंग के लिए बहुत अच्छा : Madhurima Tuli

उन्हें मुझ पर गर्व है उन्होंने बताया कि उन्होंने किशोर अमित से एक्टिंग का कोर्स भी किया था जो कि मुंबई में है| इससे पहले उन्होंने यहां देहरादून में भी थिएटर प्ले किया हुआ है लेकिन इस सब के बावजूद भी कैमरा फेस करते हुए उन्हें शुरू में बहुत दिक्कत आई थी लेकिन फिर बाद में कैमरा फेस करने का उनमें कॉन्फिडेंस आ गया|

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की लोकेशन शूटिंग के लिए बहुत अच्छी है और यदि उन्हें मौका मिला तो वह यहां शूटिंग पर आना अपना सौभाग्य समझेंगे उन्हें उत्तराखंड में सबसे अच्छी लोकेशन ओली मसूरी उत्तरकाशी लगती है उन्होंने बताया कि उन्होंने बेबी फिल्म में भी रोल किया है और उनकी आगामी दो फिल्में रिवॉर्ड के लिए चयनित हुई है जिनका उन्हें भी बेसब्री से इंतजार है और यही कारण है कि अभी वह दोनों शार्ट फिल्म्स रिलीज नहीं हो रही है|

यह पूछे जाने पर कि उत्तराखंड में लगातार कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है आने वाले समय में उत्तराखंड को फिल्मों की शूटिंग को लेकर वह किस नजर से देखती हैं तो उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में बहुत सारी ऐसी जगह है जहां बहुत सुंदर शूटिंग हो सकती है जिसमें उन्हें ओली उत्तरकाशी मसूरी आदि लोकेशन बहुत पसंद है और वैसे भी ज्यादातर फिल्म निर्माताओं का रुझान उत्तराखंड की ओर हुआ है जो कि यहां की फिल्म नीतियों के लिए एक शुभ संकेत है।

जरा इसे भी पढ़ें :