इस तरह से करते है प्रेम तो हो जाईये सवधान

Love couple

अगर अपको पहेली बार प्यार किसी से हुआ तो आपको मजनू कह कर बुलाने लगते है तो इस बोल को आप बुरा मत समझे क्योंकि वह बिल्कुल सही कह रहे हैं, यह बात एक शोध में सामने आई है कि प्रेम का रोग इंसान को पागल कर देता है। इश्क में कौन सा हाल हो जाता है ये सभी जानते हैं। प्यार में न किसी को भूख और न ही प्यास लगती है। इसमें आपका दिल हमेशा ही बेचैन रहता है। हाल आपका कुछ ऐसा हो जाता है कि न कुछ छुपा ही पाते एवं न ही किसी को बता पाता है।
पर आपका सेहत आपके दिल के राज खोल देते है, तो किस राशि के लड़के या लड़की से शादी करना चाहिए।
शोध के रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि प्रेम में वास्तव में व्यक्ति को बीमार बना देता है।
प्रेम में क्यों हो हो जाती है दिल की धड़कन तेज एवं गाल लाल शोध के रिपोर्ट में इस बात का हुआ खुलासा? प्रेम होते ही स्ट्रेस हार्मोन काॅर्टिजोल रक्त वाहिकाओं के जरिये आप के पेट में पहुंच जाता है, जिसकी वजह से पेट में गुड़गुड़ाहट होने लगता हैं एवं इसमें आपको भूख भी महसूस नही होती।