पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग।

khulbhusan
पाकिस्तान द्वारा पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के ऊपर साजिशन जासूसी का आरोप लगाकर पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई , सामाजिक संस्था एम०एम०ए जौहर फैन्स एसोसिएशन ,फतेहपुर के ज़िला अध्यक्ष अरसलान जाफ़री अपने साथियों के साथ सड़कों पर उतरे और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का पुतला शहर के पत्थर कटा चौराहे पर दहन किया और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी , छात्र नेता एहसान खान ने कहा कि अगर निर्दोष जाधव को फांसी होती है तो ये फाँसी नहीं क़त्ल होगा वहीँ एसोसिएशन के महासचिव हैदर काज़मी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय पूरी तरह से जाधव और उनके परिवार के साथ है और वो जाधव कि रिहाई कि हर संभव कोशिश करेंगे।
कानपुर AIMIM पूर्व जिला प्रेसिडेंट
उमर मारूफ ने कुलभूषण जादव की रिहाई की मांग को सही बताया और संस्था के पदाधिकारियों को इस काम के लिए मुबारकबाद दी। इस मौके पर मोईन अली , कामरान जाफ़री ,ज़ीशान जाफ़री , अब्दुल मुकीद , फसाहत अली ,आशु ठाकुर , हाफिज हमीद , तालिब , और हम्ज़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे