कुछ देर बैठने के बाद उठने पर आते हैं सिर में चक्कर तो बढ़ जाता है मौत का खतरा

Headache

वॉशिंगटन। क्या कुछ देर बैठने के बाद उठने पर आपके सिर चकराने लगता है? यदि हाँ तो यह समयपूर्व मौत, पार्किंसंस या मानसिक गिरावट के रोगों की निशानी। अमेरिकी टीवी के अनुसार यह चेतावनी अमेरिका में होने वाली एक चिकित्सा अनुसंधान में सामने आया है। हावर्ड मेडिकल स्कूल रिसर्च के अनुसार कभी-कभी खड़े रहने के कुछ मिनट बाद सिर चकराना या सिर हल्का महसूस होना अधिक कष्टप्रद नहीं क्योंकि यह अचानक रक्तचाप कम होने, निर्जलीकरण या किसी दवा का प्रभाव भी हो सकता।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए केक पर लगी मोमबत्तियाँ बुझाने से बैक्टीरिया में कितने गुना बढ़ोतरी होती है

मगर ऐसा अक्सर हो और खड़े होने के साढ़े 3 मिनट बाद इसका असर महसूस हो तो यह किसी गंभीर रोग की निशानी है। 165 लोगों पर होने वाली इस शोध में यह बात सामने आई कि जो लोग इस तरह के रोगों का शिकार होते ही उनमें मृत्यु और मानसिक रोगों की दर चिंताजनक हद तक अधिक होती है।
जरा इसे भी पढ़ें : विकासशील देशों के पुरुष हो रहे बांझपन के शिकार

शोधकर्ताओं के अनुसार इस तरह की क्रिया बार बार जाहिर होने की स्थिति में अगले 10 वर्षों में मौत का खतरा 29 प्रतिशत तक होता है जबकि पार्किंसंस या पागलपन की बीमारियों से पीड़ित होने की संभावना 31 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। महककीन के अनुसार अनुसंधान के परिणाम से मालूम होता है कि खड़े होने के 3 मिनट बाद सिर चकराने का एहसास का शिकार होने वाले लोगों में यह रोग अधिक गंभीर रूप धारण कर लेता है।
जरा इसे भी पढ़ें : पेशाब का रंग बताता है आपके सेहत के बारे में, जानिए कैसे?