हरीश रावत विचार मंच ने नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

Harish rawat vichar manch campaign against drug addiction
हरीश रावत विचार मंच के कार्यकर्ता धरना देते हुए।
Harish rawat vichar manch campaign against drug addiction 

देहरादून। Harish rawat vichar manch campaign against drug addiction  हरीश रावत विचार मंच व हमारा मिशन नशा मुक्त उत्तराखण्ड द्वारा गाॅधी पार्क से नशे के खिलाफ एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया।

गाॅंधी पार्क से इसकी शुरूआत की गई जिसमें हरीश रावत मंच के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कि आज हमारा युवा पीढी नशे से ग्रस्त होता जा रहा है जिस कारण परिवार उजड रहे है और नशे के कारोबार फलफूल रहे है जिसका सेवन कर हमारी युवा पीढी शारीरिक व मानसिक रूप से बीमार होती जा रही है|

हमें उन युवा भाईयों को जागरूक करना होगा युवाओं को समझना होगा कि नशा छोडकर अपनी खुशहाल व बेहत्तर जिन्दगी जियें। इस अवसर पर हमारा मिशन नशा मुक्त उत्तराखण्ड की अध्यक्ष दीपा चैहान ने कहा कि नशा हमारे परिवारों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है|

आज युवाओं को जाग्रत करने की जरूरत है हरीश रावत विचार मंच व हमारास मिशन नशा मुक्त उत्तराखण्ड ने इसकी पहल की है ऐसे युवक जो इसके आदि हो चुके है हम उनको समझायेंगे व डाॅक्टरों की मदद से उनका नशा छुडवाने की हर संभव कोशिश करेगें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित तौफिक खान, रेखा, मनिहार, अवीन बंसल, आतिश कुमार शर्मा, मीना बिष्ट, नेम चन्द, कमलेश रमन, इमराना, रिहाना, शोभि, वन्दंना आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े