हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज में डोरमेट्री खोलने की तैयारी

हल्द्वानी। कुमाऊं के दूरस्थ इलाकों से हल्द्वानी राजकीय मेडिकल काॅलेज आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। वजह ये कि यहां मेडिकल काॅलेज में बहुत जल्दी इंदिरा अम्मा कैंटीन और एक डोरमेट्री शुरू होने जा रहे हैं।
प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा डी। सेंथिल पांडियन का कहना है कि हल्द्वानी में अल्मोडा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ से लोग इलाज के लिए यहां आते हैं। जिनके साथ आने वाले तिमारदारों को रहने और खाने में दिक्कतें पेश आती है। प्रभारी सचिव का कहना है कि उन्होंने वित्त मंत्री डा इंदिरा ”दयेश के साथ राजकीय मेडिकल काॅलेज का दौरा किया था। इस दौरान वहां एक इंदिरा अम्मा कैंटीन खोलने की जरूरत महसूस हुई। पांडियन का कहना है कि तिमारदारों के ठहरने के लिए मेडिकल काॅलेज में बहुत कम शुल्क पर एक डोरमेट्री शुरू की जाएगी। जिसके बाद मरीजों का मेडिकल काॅलेज में तो इलाज होगी ही, लेकिन उनके साथ आने वाले रिश्तेदार को कोई दिक्कत नहीं होगी।