गोरखपुर में बच्चो की मौत का पर साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान

उन्नाव (यूपी)। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गोरखपुर अस्पताल में बच्चों की मौत पर एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने की वजह से हुई है जो पैसे की वजह से रोक दी गई थी। उन्होंने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की भी उन्होंने मांग की है।
BRD Hospital
सांसद साक्षी महाराज ने पत्रकारों से कहा कि गोरखपुर के अस्पताल में मौत की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पैसों की कमी के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने वाला व्यक्ति इन मौतों का जिम्मेदार है। ‘मीडिया रिपोर्टों जो इस घटना को नरसंहार करार दे रहा है उसको खारिज करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि ‘‘मैं ऐसा हरगिज नहीं कहूंगा। यह स्वाभाविक मौत नहीं है ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोकने की कोशिश की जा सकती थी।
जरा इसे भी पढ़ें : जदयू से शरद यादव की छुट्टी तय?

ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे इस प्रकार की घटनाओं में पुनःवृत्ति न हो। गौरतलब है कि गोरखपुर की बीआरडी अस्पताल में अब तक 68 बच्चो की मौत हो चुकी है। एक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आॅक्सीजन की कमी से बच्चो की मौत की खबरों को इंकार कर हैं तो दूसरी तरफ सांसद साक्षी महाराज आॅक्सीजन की आपूर्ति न होना बता रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : हैदराबाद विस्फोट: सभी मुस्लिम युवक 12 साल बाद बाइज्जत रिहा, पुलिस की हुई कड़ी निंदा
जरा इसे भी पढ़ें : बिहार में 9 अगस्त से शुरू होगा ‘जनादेश अपमान यात्रा’