जानिए कैसे फैमिली से मिलती है दिल की बीमारी

Dil ki bimari
जानिए कैसे फैमिली से मिलती है Dil ki bimari

आजकल हृदय संबंधी रोग जैसे हार्टअटैक (Dil ki bimari) आदि के मामले बहुत सामने आते हैं इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि परिवार से भी दिल की बीमारियां विरासत में मिलती हैं।

अमेरिका वैज्ञानिकों ने दक्षिण एशिया में हॉट डिजीज के बढ़ते मामले को लेकर नया तथ्य सामने रखा विशेषज्ञों का कहना है कि दिल से जुड़ी बीमारी के इतिहास वाले परिवार के लोगों में हार्ट अटैक की आशंका 10 गुना ज्यादा तक रहती है।

जरा इसे भी पढ़ें : जानिए कैसे रखें दिल को सुरक्षित व स्वस्थ Heart health

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथ वेस्टर्न मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने बताया कि धमनियों में परत बनने के कारण उस समय के साथ कैल्शियम का जमा होता है। इसके चलते हृदय तक रक्त की पहुंच में रुकावट हो जाती है जिससे हार्ट अटैक का मामला सामने आता है।

विशेषज्ञों के ताजा शोध के अनुसार दक्षिण एशिया में ऐसे परिवार के लोगों में हृदय तक जाने वाली धमनियों में कैल्शियम का स्तर 300 से ऊपर पाया गया, इन लोगों के दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस अध्ययन के निष्कर्ष की मदद से हार्ट डिजीज से समय रहते छुटकारा पाना आसान हो सकेगा।

जरा इसे भी पढ़ें : ठण्ड के दिनो में इस तरह से रखे दिल का ख्याल Heart care
जरा इसे भी पढ़ें : चीनी से बने पीने वाले पदार्थेां से बढ़ सकता है दिल के दौरे का खतरा Risk of Heart attack