जब सद्दाम हुसैन को अमेरिकी शहर डेट्राइट की चाबियां सौंपी गई

Detroit city key saddam hussein
Detroit city key saddam hussein

सद्दाम हुसैन ने राष्ट्रपति बनते ही डेट्राइट के एक गिरजा घर को लाखो डाॅलर चंदा दिया, जिसके बदले उन्हें डेट्राइट शहर की चाबियां दे दी ( Detroit city key saddam hussein ) गई।

1979 में सद्दाम हुसैन के राष्ट्रपति बनते ही कलदानी का पवित्र गिरजाघर के जैकब यासू ने इन्हें मुबारकबाद का पैगाम भेजा तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस मुबारकबाद देने पर इन्हें गिरजाघर के लिये 2 लाख 50 हजार डाॅलर चंदे के तौर पर मिल जायेगा।

Detroit city key saddam hussein

एक साल बाद जैकब अपने दो दर्जन साथियों के साथ ईराकी सरकार के मेहमान के तौर पर बगदाद पहुंचे। महल में उनकी मुलाकात सद्दाम हुसैन से हुई। मुलाकात के दौरान जेकब ने सद्दाम हुसैन को डेट्राइट के मेयर कोलेमान यंग के निर्देश के मुताबिक शहर की चाबियां पेश की|

उसके जवाब में सद्दाम हुसैन ने जेबक से कहा कि मैंने सुना है कि आपका गिरजाघर कर्जदार है। कितना कर्ज है? जिसके बाद सद्दाम हुसैन ने जेकब को 2 लाख डाॅलर दे दिये। 2003 में इन्ही जेकब ने सद्दाम हुसैन को अमेरिका का कठपुतली करार दिया था।

जरा यह भी पढ़े