बजट में युवा वर्ग को दी गई तरजीह

budget for Youth

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आम बजट प्रस्तुत करते हुए अपने भाषण में युवा वर्ग के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। ये घोषणाएं 2015 में लाॅन्च स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत युवाओं पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया का पैमाना बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 600 से ज्यादा जिलों में “स्किल इंडिया” का विस्तार किया जाएगा। बजट में कहा गया कि युवाओं को विदेशी भाषा सिखाई जाएगी, ताकि वे देश के बाहर भी शिक्षा व रोजगार हासिल कर सकें।

हर साल युवा कितना सीख पाते हैं, यह जानने के लिए सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके साथ ही 4,000 करोड़ रुपये की संकल्प योजना शुरू की जाएगी। शिक्षा क्षेत्र में मौजूदा दौर के हिसाब से जरूरी बदलाव लाने पर भी सरकार ध्यान देगी। शिक्षा के क्षेत्र में 1.30 लाख करोड़ रुपये का आवंटन प्रस्ताव है। जेटली ने कहा कि सरकार विज्ञान शिक्षा पर विशेष ध्यान देगी। 350 आॅनलाइन कोर्स के लिए श्स्वयंश् नाम का डिजिटल चैनल भी लाॅन्च किया जाएगा।