लो अब पुरुष भी कर सकेंगे बच्चे पैदा

pregnant man

न्यूयॉर्क। पिता बनने की इच्छा तो हर पुरूष को होती है लेकिन ऐसे कितने पुरूष होंगे जो इस इच्छा को पूरा करने में खुद गर्भवती होना पसंद करेंगे? हैरान न हो, हमने कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं की। एडवांस टेक्नोलाॅजी के विशेषज्ञ के वैज्ञानिक ऐसा काम करने जा रहे हैं कि सुनकर ही पुरूषो के होश उड़ जायेंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : मर्दाना कमजोरी वाले पुरूष इन दवाओं का न करे उपयोग बल्कि करे यह कार्य

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के कारण महिलाओं में बच्चेदानी का प्रत्यारोपण संभव हो चुका है और अब वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘पुरुषों के शरीर में बच्चेदानी प्रत्यारोपण किया जा सकता है जिसके बाद वह गर्भवती हो सकेंगे और बच्चे को जन्म दे सकेंगे। ‘वैज्ञानिकों के इस अभिनव खुलासे के बाद पश्चिमी देशों में यौन बदलकर पुरुष औरतें तो बन ही रहे थे, अब वे माताओं भी बन सकेंगे।’’
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए महिलाओं को कैसे पुरूष आते हैं पसंद

‘अमेरिकन सोसाइटी रिप्रोडक्टीव मेडिसन डाॅक्टर रिचार्ड पाउलेसन का कहना था कि ‘‘विज्ञान में कोई सबूत नहीं है कि पुरुष गर्भवती नहीं हो सकते। पुरूषो का शरीर भी गर्भ को सपोर्ट कर सकता है और अगर उनके शरीर में बच्चेदानी प्रत्यारोपण कर दिया जाए तो उनका गर्भवती होना और महिलाओं की तरह बच्चे को जन्म देना बिल्कुल संभव है।
जरा इसे भी पढ़ें : विशेषज्ञों ने युवाओं की मुश्किल हल कर दी, नहीं लेनी पड़ेगी दवाईयां

अतीत में जो महिलाएं विकास की बिगाड़ के वजह से पैदा होती थी वह कभी मां नहीं बन सकती थी लेकिन अब उनमें बच्चेदानी प्रत्यारोपण संभव हो चुका है और वह मां भी बन रही हैं। इसी तरह जो पैदाईसी तौर पर पुरूष पैदा हुए हो लेकिन उसने सर्जरी के माध्यम से अपना यौन बदलवा लिया है उसमें भी बच्चेदानी प्रत्यारोपण किया जा सकता है, जिसके बाद वह गर्भवती हो सकेंगे। इसमें कुछ अतिरिक्त चुनौतियों का सामना होगा लेकिन जाहिर तौर पर इसमें कोई मुश्किल नजर नहीं आती और यह बिल्कुल संभव है।’’