बगदादी ने लड़ाकों को डटे रहने को कहा

इराक । मोसुल में इराकी सेना के घुसने के बीच इस्लामिक स्टेट नेता अबु बकर अल-बगदादी ने अपने लड़ाकों से मैदान नहीं छोड़ने को कहा और भरोसा जताया कि इराकी सेना यह मुकाबला हार जाएगी।
समाचारपत्र गार्डियन के मुताबिक आईएस की सहयोगी अल-फुरकान मीडिया ने कथित तौर पर बगदादी का एक आॅडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में बगदादी ने कहा,  आज इस्लामिक स्टेट जो निर्णायक युद्ध और जेहाद की लड़ाई लड़ रहा है, उससे हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है और अल्लाह की मर्जी से यह हमारी जीत का पूर्व संकेत है।य् पफुरकान मीडिया ने इस संदेश को गुरुवार को जारी किया। अगर यह आवाज बगदादी की ही है तो दिसम्बर 2015 के बाद पहली बार है जब उसने कोई संदेश जारी किया है। बगदादी ने कहा,  पीछे नहीं हटना…. शर्मनाक तरीके से पीछे हट जाने से हजार गुना आसान है इज्जत के साथ अपनी जमीन पर डटे रहना।य्
गौरतलब है कि इराकी सेना ने बुधवार को आईएस के अंतिम गढ़ मोसुल में प्रवेश किया। माना जा रहा है कि आईएस प्रमुख बगदादी अभी मोसुल में ही कहीं छिपा है।